विश्व पर्यावरण दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र में गोष्ठी और पौधरोपण, डीएम ने दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता व डीएम अवनीश राय द्वारा माँ गंगा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। पृथ्वी को हरा भरा बनाना है इसके लिए हम सबको मिलकर सघन वृक्षारोपण करना आवश्यक है जिससे कि भविष्य में होने वाली गर्मी एवं अन्य प्रभावों को रोका जा सके।
जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारा संकल्प है यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की ओर एक सकारात्मक प्रयास है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना भी है। डीएम अवनीश राय ने सभी उपस्थित जनसमूह को गंगा स्वच्छता व पर्यावरण संतुलन की शपथ दिलाई। अथितियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, जिला समाजिक एवं वानिकी अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *