पांच दिनों से अन्न त्याग बैठे प्रदीप के समर्थन में बार एसोसिएशन ने भी बिगुल फूंका

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। बिसौली तहसील में पांच दिन से धरने पर बैठे समाजसेवी प्रदीप उपाध्याय के समर्थन में बार एसोसिएशन ने भी बिगुल फूंक दिया। प्रशासन की बेरुखी के खिलाफ अधिवक्तागण आज न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस धरने की क्षेत्र में व्यापक चर्चा है।
आसफपुर विकासखण्ड के ग्राम सीकरी में ग्राम सभा 205 वीघा भूमि, जिस पर दबंगों का कब्जा है। इस भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए इसी गांव के प्रदीप उपाध्याय प्रयास में लगे हैं। उनके प्रयासों के चलते एसडीएम ज्योति शर्मा ने 112 वीघा भूमि की नीलामी कराकर पेशगी पर उठवा दी लेकिन, यह भूमि भी आज तक कब्जा मुक्त नहीं हुई।
आज शुक्रवार को बार एसोसिएशन की बैठक में प्रदीप उपाध्याय के धरने के समर्थन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिवशंकर पाठक ने कहा प्रशासन का यह रुख गलत है। संवेदनशून्यता है। कहा कि प्रशासन की इस बेरुखी और साथी अधिवक्ता प्रदीप उपाध्याय के समर्थन में पूरी बार है। इधर ठाकुर रामवीर सिंह ने भी प्रदीप उपाध्याय के साहस की सराहना की। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने धरनास्थल पर आकर प्रदीप उपाध्याय का समर्थन किया।
इस मौके पर शिवशंकर पाठक, ठाकुर रामवीर सिंह, सुधाकर सक्सेना, राजेश सक्सेना, अनूप शर्मा, शशिकांत शर्मा, प्रमोद मिश्र, विपिन पाठक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *