बदायूॅं जनमत। बसपा नेता आतिफ खांन के दातागंज स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दातागंज विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक भारती ने की और मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह रहे।
बैठक में पार्टी हाईकमान के आदेश पर जिला पंचायत और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रुपरेखा तैयार की गई। मुख्य अतिथि शमसुद्दीन राइन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी 459 बूथ और 47 सेक्टरों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमेटी तैयार करें। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता चुनाव जंग में जुटे। कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दलित और मुस्लिम विरोधी है। गरीबों का शोषण किया जा रहा है। जिससे जनता परेशान है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। वहीं जिला पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि प्रत्येक सीट पर तीनों वर्गों के लिए आरक्षण के प्रत्याशियों का आवेदन होना चाहिए। पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जिला पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा।
बसपा नेता आतिफ खांन ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आरपी त्यागी, विधानसभा प्रभारी नेत्रपाल सागर आदि उपस्थित रहे।