बदायूॅं जनमत। अलापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। उसहैत-म्याऊं रोड पर म्याऊं कस्बे के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक आरिफ (30) की मौत हो गई।
उझानी कोतवाली के नानाखेड़ा गांव निवासी आरिफ दिन में कहीं गए थे। रात में परिवार को सूचना मिली कि उनकी कार म्याऊं कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस ने घायल आरिफ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार के अनुसार, कार की स्थिति से अनुमान है कि आरिफ उसहैत से वापस लौट रहे थे। अलापुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
