उर्से कादरी पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह आलिया कादरिया पहुंचकर चादरपोशी और गुलपोशी की

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। दरगाह आलिया कादरिया में हजरत शाह ऐनुलहक कादरी के उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी पूर्व मंत्री आबिद रज़ा की ओर से दरगाह परिसर में कैंप लगाया गया। साथ ही लंगर तकसीम किया गया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पहुंचकर चादरपोशी और गुलपोशी भी की।
दरगाह आलिया कादरिया में कैंप के दौरान पूर्व मंत्री आबिद रजा ने दुआ की कि पूरे देश, प्रदेश व बदायूं में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक दूसरे से मोहब्बत करें व इंसानियत का पैगाम पूरी दुनिया में दे। इस अवसर पर सोहिल सिद्दीकी, साजिद नेता, फरहत सिद्दीकी, सभासद अनवर खां, सभासद छोटा, सभासद मुशाहिद सैफी, पूर्व सभासद माजिद खां, अफसर अली खां, कौसर अली खन, समर खां, मोहम्मद मियां, भइये भाई, छोटू बबलू, चुन्नु मियां पूर्व प्रधान, वसीम सैफी, शहंशाह गाजी, समी उद्दीन आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *