पटना जनमत। बिहार विधानसभा चुनाव में RJD को मिली करारी हार के बाद अब लालू यादव का परिवार फिर टूटता नजर आ रहा है। तेज प्रताप के बाद अब रोहिणी भी खुलकर पार्टी और परिवार की कमियों पर बोल रही हैं। राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान करने के बाद रोहिणी आचार्या ने अब फिर बड़ा बयान दिया है। शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी आचार्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरा कोई परिवार नहीं है। संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए उन लोगों ने मुझे परिवार से निकला है। उन लोगों को हार की जिम्मेदारी नहीं लेना है।
रोहिणी ने कहा- चाणक्य जो बनेगा, वह जवाब देगा ना…
रोहिणी ने आगे कहा- चाणक्य जो बनेगा वह जवाब देगा देश दुनिया चाणक्य से सवाल कर रहा है। पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ संजय, रमीज के बारे में अगर बोलिए तो आपको गाली दिलाया जाएगा। आपके घर से निकाल दिया जाएगा। आपको चप्पल उठाकर मारा जाएगा।
रोहिणी आचार्या ने कहा, “मेरा कोई परिवार नहीं है। आप संजय यादव, रमीज़ और तेजस्वी यादव से जाकर पूछ सकते हैं। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। वे कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते… पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी नाकाम क्यों हुई। जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज़्ज़त किया जाता है, गालियां दी जाती हैं और यहां तक कि मारा भी जाता है।”
रोहिणी ने एक्स पोस्ट में राजनीति और पार्टी छोड़ने की बात कही…
इससे पहले बिहार की राजनीति में शनिवार को उस समय हलचल मच गई, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का फैसला लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाने की भी घोषणा की।
रोहिणी आचार्य ने यह भी कहा कि संजय यादव और रमीज ने उनसे यही करने के लिए कहा था। उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा कि वे अपने ऊपर सभी चीजों का दोष ले रही हैं। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।”

