महाराष्ट्र चुनाव 2026; BMC पर भाजपा का कब्जा, ठाकरे परिवार को जनता का जवाब, राहुल नार्वेकर विधानसभा स्पीकर

राजनीति

महाराष्ट्र जनमत। महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 893 वॉर्ड, 2869 सीटों पर वोटिंग हुई। बीजेपी की नगर निगम चुनाव में बंपर जीत हुई है। इसमें बीएमसी, पुणे, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे और मीरा-भायंदर की नगर निकाय भी शामिल हैं। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव परिणामों पर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि मेयर 100 प्रतिशत भाजपा से ही होगा। उन्होंने कहा कि संजय राउत से कहिए, जल्द ठीक हो जाओ। 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी और आज परिणाम आ रहे हैं। महायुति से लेकर उद्धव गुट तक, राज ठाकरे से लेकर कांग्रेस तक, इस चुनाव के नतीजे सभी के लिए मायने रखने वाले हैं। सबसे ज्यादा चर्चा बीएमसी की है जिसके पास काफी बड़ा बजट मौजूद है। पिछले कई सालों से बीएमसी में शिवसेना का राज रहा है, लेकिन इस बार बदले समीकरण में चुनाव हुए हैं, इसी वजह से सभी के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है।
बीएमसी के लिए अगर हम आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो महायुति की 116 वार्ड में जीत हुई है। बहुमत के लिए आंकड़ा 114 चाहिए। अजित पवार की एनसीपी ने अलग चुनाव लड़ा था और उसे भी तीन सीट पर जीत हासिल हुई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, “नगर निगम चुनावों में शानदार जीत के बाद पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा सहित परिवार के सदस्यों से विजय तिलक प्राप्त हुआ।”
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव परिणामों पर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, “मेयर 100 प्रतिशत भाजपा से ही होगा… संजय राउत से कहिए, ‘जल्द ठीक हो जाओ’। ठाकरे परिवार को मुंबई की जनता से मुंहतोड़ जवाब मिल गया है, उन्हें अब भावुक भाषणों और संवादों में कोई दिलचस्पी नहीं है, वे काम और विकास चाहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *