बदायूँ जनमत। बदायूं में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य और उसी इलाके में फिलहाल रह रहे सन्यासी डॉक्टर भार्गवानंद के बीच फोन पर हुई जुबानी जंग अब अलग रूप लेने लगी है। भार्गवा नंद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें उन्होंने विधायक पर गुंडे बैठकर मढ़ी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। वहीं अपनी जानमाल का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है।
बिल्सी तहसील क्षेत्र के बेहटा जबी गांव में रह रहे डॉ. भार्गवानंद के वीडियो के मुताबिक उनका दीपावली के दौरान विधायक से फोन पर विवाद हुआ था। आरोप है कि इस दौरान विधायक ने उन्हें धमकी दी। हालांकि ऑडियो सोशल मीडिया पर भी लोगों के सामने आ चुका है। जिसमें विधायक और सन्यासी के बीच तीखी झड़प हो रही है। नौबत यहां तक आ पहुंची कि विधायक ने तू तड़ाक की तो सन्यासी ने यह तक कह डाला कि उन्हें ठाकुरों के गांव में नहीं घुसने देंगे।
सन्यासी ने वीडियो में आरोप लगाया है कि विधायक ने गुंडे भेजकर उनकी मढै़या में तोड़फोड़ करा दी। गैस-चूल्हा समेत कुर्सियां तोड़ी गई है। वह किसी तरह बचकर भाग निकले हैं और कहीं अन्य विधानसभा में शरण लिए हुए हैं।