बदायूँ जनमत। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में सांप दिखाकर पैसे मांग रहे एक सपेरा के हाथ से सांप छीनना युवक को भारी पड़ गया। सांप ने युवक को काट लिया और उसकी मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन यह डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक बरेली का रहने वाला था।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गंगाघाट पर लगे ककोड़ा मेले में बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के बलखड़िया मंदिर इलाके में रहने वाला धर्मवीर (26) पुत्र जयराम डेरा लगाकर अपने परिवार के साथ ठहरा हुआ था। बताया जाता है कि डेरे के बाहर कुछ सपेरे सांप दिखाकर लोगों से पैसे मांग रहे थे।
परिजनों के मुताबिक धर्मवीर ने एक सपेरे के हाथ से सांप ले लिया। सपेरे ने उसे चेतावनी भी दी कि सांप बौखलाए हुआ है और वह काट सकता है। बावजूद इसके धर्मवीर उसे हाथ में पकड़े रहा। इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया तो आनन-फानन में सपेरा अपना सांप लेकर वहां से भाग निकला।
कुछ देर बाद ही धर्मवीर के हाथ में सूजन आने लगी और धीरे-धीरे वह बेहोश होने लगा। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना था कि उसकी मौत हुए तकरीबन आधा घंटा हो चुका है।