बदायूँ जनमत। एक हाथ से एक साथ 15 महापुरूषों के चित्र बनाने वाली नूरजहां अंसारी को आज बदायूं नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 20 के संभावित प्रत्याशी सरफराज अब्बासी ने उसके आवास पर पहुंचकर उसे सम्मानित किया।
बता दें कि बिनावर क्षेत्र के गांव विजयनगला निवासी महमूद अंसारी की बेटी कक्षा नौ की छात्रा नूरजहां अंसारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने एक साथ एक हाथ से 15 महापुरूषों के चित्र बनाये थे। इसके बाद से नूरजहां की प्रतिभा की चारो ओर सराहना होने लगी। सांसद संघमित्रा समेत कई लोगों ने नूरजहां के घर जाकर उसे सम्मानित किया। इसी क्रम में आज बदायूं नगर पालिका परिषद से वार्ड संख्या 20 के संभावित प्रत्याशी सरफराज अब्बासी अपनी पत्नी फरहीन अब्बासी के साथ नूरजहां के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने नूरजहां को सम्मानित किया और उसकी प्रतिभा को सराहा।
