बदायूँ जनमत। जिले में पिछले दो दिन में दो थाना क्षेत्रों में गौकशी की घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गौकशी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गौकशी के मामले का पर्दाफाश कर दिया है और गिरोह को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौकशी करने वाले गिरोह के पास से पुलिस ने तमंचा व चाकू सहित हथियार बरामद किए हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एमएफ हाईवे पर पीसीएफ गोदाम के पीछे रविवार को गौवंश की हत्या कर अवेशेष पड़े मिले थे।
एसएसपी डा. ओपी सिंह और एसपी सिटी अमित किशोर व सीओ सिटी आलोक मिश्रा के निर्देशन में थाना सिविल लाइंस के इस्पेक्टर राजेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से तीसरे दिन गौकशी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। टीम ने गौ तस्करों की तलाश के दौरान अभियुक्त मुहम्मद नवी पुत्र मौहम्मद मियां निवासी वार्ड नंबर पांच शेखूपुर के कब्जे से एक अदद तंमचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। अभियुक्त हारुन पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज वर्तमान निवासी ऊपरपारा लालपुल चौकी के सामने ककराला वाले साहबे आलम थाना कोतवाली के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त मुहम्मद साहिल उर्फ सोहेल पुत्र मुहम्मद रसीद निवासी मुहल्ला कबूलपुरा गौटिया थाना कोतवाली के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद तथा अभियुक्त रियासत पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम खसपुरा उर्फ खासपुर थाना कुंवरगांव के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त मुहम्मद नवी के विरुद्ध थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया है। टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों से गौवंश काटने वाले उपकरण, एक कुलहाडी, दो छुरा, दो गडासा, एक रस्सी मय मोहेरा बरामद किया गया है। अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।