‘चाचा विधायक हैं हमारे, कुछ नहीं कर पाओगे’, देर रात बरेली यूनिवर्सिटी में पथराव और फायरिंग 

अपराध

बरेली जनमत। बरेली मे एक बार फिर से कुछ युवकों ने विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर फायरिंग की और फरार हो गए। देर रात हुई इस घटना के बाद से जिले में हड़कंप मच गया। यह घटना बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर घटी, जब देर रात कुछ युवक अपनी जीप से वहां पहुंचे और छात्रावास के बाहर चाय की दुकान पर किसी बात पर कहासुनी हुई।
इतने में कार से उतरे एक युवक ने खुद को विधायक का भतीजा बता कर कहा कि कोई कुछ भी कर ले, उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा और हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया। देर रात हुई इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षा प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर आरोपी लड़कों की तलाश में जुटी है।


विश्वविद्यालय के बाहर जिस गाड़ी में बैठे युवकों ने फायरिंग करके फरार हुए हैं, उसका वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ बाइक सवार एक काले रंग की थार जीप का पीछा कर रहे हैं और गाड़ी का नंबर नोट कर रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति की आवाज साफ सुनाई पड़ रही है कि गाड़ी का नंबर दिख रहा है या नहीं। वहीं इस घटना के पीछे कौन युवक शामिल थे? इनकी पहचान के लिए पुलिस की ओर से टीम गठित कर दी गई है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की पहचान की जा रही है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सिटी में कल दो गुटों के बीच में लड़ाई हुई थी, इसमें एक गुट द्वारा फायरिंग की बात भी सामने आई थी और दूसरे गुट द्वारा पत्थरबाजी की बात भी सामने आई थी, केस दर्ज हो गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *