बदायूँ जनमत। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के समापन दिवस का जेएस (पी0जी0) कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा गावों में भाषण, नुक्कट नाटकों के माध्यम से साफ सफाई, वृक्षारोपण आदि का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके जायसवाल नोडल अधिकारी एनएसएस, रेनू सिंह महिला थानाध्यक्ष, डॉ0 इत्तेहादआलम, डा0 संजीदा आलम, डा0 दिलीप वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक नरेंद्र कुमार यादव ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 आर.के जयसवाल ने स्वयंसेवी और सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा रक्तदान एन.एस.एस व सेविकाओं के कर्तव्यों सामाजिक हितों के लिए किए जाने वाले कार्यों पर अपने ओजस्वी भाषण से लोगों का मन मोहित कर लिया। विशिष्ट अतिथि डॉ इत्तेहाद आलम ने सफाई पर विशेष जोर देते हुए रोग मुक्त भारत बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट एवं शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही मानव सेवा भाव रखने पर जोर दिया। महिला थाना प्रभारी ने महिला शक्तिकरण पर सरकार द्वारा संचालित महिला सुरक्षा तथा महिला के अधिकारों के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी छविराम सिंह, रूचि द्विवेदी, डॉ0 अंशुमान गुप्ता, डॉ0 निधि रस्तोगी, राहुल, पूर्णिमा गौड़, ललित यादव, मखलूस अली खान, मोहम्मद नाजिम, शहरिस इरम, योगेन्द्र कुमार, सुनील भास्कर, सुधीर यादव आदि शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।