माहे रमज़ान में पानी, विद्युत व्यवस्था, मस्जिदों और दरगाहों के आसपास साफ़ सफाई दुरुस्त रहे : सलमान मियां

धार्मिक

बरेली जनमत। जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि रमज़ान शरीफ को लेकर उलेमा किराम व जमात के पदधिकारियों की अहम बैठक आयोजित हुई। मीटिंग में सलमान मियां ने कहा कि इशा की नमाज़ के बाद लोग देर रात तक तरावीह पढ़ते हैं और फजर की नमाज़ के बाद लोग दरगाहों व अपने मरहूमीन को इसले सवाब करने कब्रिस्तान जाते हैं।
वहीं उन्होंने मुसलमानों को नसीहत देते हुए कहा है कि सेहरी व इफ्तार के वक़्त मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज़ सामान्य रहे जिससे किसी मरीज़ या अन्य को परेशानी न हों और लोगों को आपका मैसेज आसानी से पहुंच सके। जिससे लोग सेहरी व इफ्तार सही समय पर का सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम, जल निगम व विधुत विभाग ज़िलेभर की मस्जिदों, दरगाहों के आसपास में साफ़ सफाई के साथ 24 घंटे विधुत आपूर्ति मुख्यरूप से रात में विद्युत व्यवस्था का ध्यान रखें, और कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व सौहार्द और आपसी भाईचारे को नुकसान न पहुचाये।
बैठक में मौलाना ज़ाहिद, मौलाना निजामुद्दीन रज़वी, मौलाना शम्स, मौलाना आबिद अज़हरी के साथ जमात के पदधिकारियों में हाफ़िज़ इकराम, शमीम मोइन खान अहमद, डॉ मेहँदी और असलम खां आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *