बदायूँ जनमत। विकासखंड कार्यालय बिसौली पर पीएम आवास योजना, मनरेगा व गोवंश संरक्षण को लेकर चर्चा हुई। वित्तीय वर्ष में क्षेत्र के गांव में कुल 604 आवास पूर्ण कराए जाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मुनब्बर खान ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में दो लाख छब्बीस हजार मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं क्षेत्र के गांवों में पीएम आवास योजना के अन्तर्गत 604 आवास कम्पलीट कराए जाएंगे। श्री खान ने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गोवंश संरक्षण हेतु प्रत्येक गांव में खुली बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को भूसादान के लिए प्रेरित किया जाए। वहीं भूसा भंडारण की भी उचित व्यवस्था शीघ्र कर ली जाना चाहिए। बैठक में सीवीओ डा. केके त्यागी, एडीओ विनीत सक्सेना, जगदीप, छत्रपाल शाक्य, हरीश शर्मा, गोविंद राम मौर्य आदि उपस्थित रहे।