बदायूं- नगर निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराना पहली जिम्मेदारी : मण्डलायुक्त

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद में 26 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा चलेगी, अभ्यर्थन वापसी दिनांक 27 अप्रैल तथा प्रतीक चिन्ह का आवंटन 28 अप्रैल को किया जाएगा। मतदान 11 मई तथा मतगणना 13 मई को कराई जाएगी।
मण्डलायुक्त बरेली मण्डल सौम्या अग्रवाल ने पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली ज़ोन डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ मंगलवार को डायट स्थित ऑडिटोरियम पहुंचीं। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यहां पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जा रहा है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान बेहतर रूप से जानकारी हासिल कर लें, आवश्यक बिन्दुओं के नोट्स तैयार कर लें। चुनाव में केवल सरकारी सुविधाओं का ही प्रयोग करें, निर्वाचन सामग्री छोड़कर न जाएं। यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील भी होते हैं। मतदान केन्द्र पर समय से पहुंचें एवं वही निवास करें। स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराएं।


पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली ज़ोन ने कहा कि कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। एफएसटी एवं एसएसटी सहित अन्य टीमें सक्रिय हैं, जो चुनाव के हर पहलू पर बारीकी से नज़र रखते हुए कार्यवाही को अंजाम देंगी। खुले मन से तनाव मुक्त होकर कार्य करें, किसी प्रकार की समस्या हो तो, उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं, जिससे तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *