अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस: मजदूरों के प्रति संवेदना की बजाएं मालिकों के प्रति हमदर्दी – हर्षवर्धन

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। मजदूर दिवस आयोजन समिति के द्वारा नगला मंदिर के सामने कई श्रमिक संगठनों ने एकजुट होकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया। यहां मजदूरों के हालात और उनके अधिकारों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और मजदूरों की शहादत को याद किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मृदुलेश यादव ने कहा कि आज देश के मजदूरों के हालात बहुत बुरे हो गए हैं। उनको अल्प वेतन में अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। जिससे लड़ने के लिए हम लोगों को एकजुट होना होगा। वहीं कार्यक्रम के सह संयोजक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि मजदूरों के प्रति संवेदना की बजाए मालिकों के प्रति हमदर्दी सरकार से लेकर आवाम तक, पूंजीवाद के पैरोकार बन गए हैं। इसको समाप्त करने के लिए हमें एक मंच पर आना होगा। कार्यक्रम को प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, राकेश कुमार सागर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगला के पूर्व प्रधान प्रेमपाल सिंह ने की, संचालन लोक अधिकार संगठन के फाउंडर डॉ.सतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम में धीरेंद्र कुमार सिंह, जापान सिंह, मुसव्विर अली सिद्दीकी, शिवकुमार, जैनेंद्र कुमार, शांति देवी, संगीता, तुलसी मौर्य, मोहनलाल, कप्तान सिंह, प्रेमपाल आदि सहित सैकड़ों कर्मचारी और मजदूर मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में मजदूरों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *