हज की पवित्र यात्रा को उसहैत से हाजियों का दूसरा जत्था रवाना

धार्मिक

बदायूॅं जनमत। कस्बा उसहैत से आज सोमवार को हज की पवित्र यात्रा के लिए हाजियों का दूसरा जत्था रवाना हुआ। लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उन्हें विदा किया। जबकि रविवार को नगर से हाजियों का पहला जत्था रवाना हुआ था।
इस वर्ष कस्बा उसहैत से चार लोग हज करने मक्का मदीना की यात्रा पर गए हैं। रविवार को नगर के शफक्कत अली, इदरीश सैफी हज को रवाना हुए थे। वहीं सोमवार को नगर के मोहल्ला पश्चिम निवासी इकबाल खां और उनकी पत्नी किश्वरी बेगम हज की यात्रा पर गए हैं। लोगों ने नातो मनकबत व सलातो सलाम पढ़कर और फूल मालाएं पहनाकर हाजियों को मक्का मदीना की पवित्र यात्रा के लिए रवाना किया।
इस मौके पर उसहैत जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती असगर अली, हाफ़िज़ शादाब कादरी, चेयरमैन नबाव हसन, सैयद शाहिद अली अशरफी, हाजी रजीउद्दीन, हाजी समीउल्लाह खां, खुर्शीद अली सकलैनी, हशमत अली खलीफा, मोअज्जम नियाज़ी, निराले खां, मासिर खां, सभासद मुजीब खांन आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *