बदायूॅं जनमत। नवनिर्वाचित चेयरमैन पति ने उसावां के मोहल्ला होली चौक पर जनता समाधान दिवस लगाया गया। जिसमें जनमानस जरूरतमंद संबंधी 56 समस्याएं आयी, जिनका जल्द से जल्द हल कराने का नगर वासियों को आश्वासन दिया। इस तरीके की अनूठी पहल को देख नगर वासियों ने जमकर ताली बजा कर अभिवादन किया और हर्ष व्यक्त किया। जनता समाधान दिवस में गर्मी को देखते हुए सभी नगरवासियों को पेयजल का भी विशेष इंतजाम रहा।
नगर पंचायत उसावां की नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रियंका सिंह के पति अनिल सिंह चौहान ने शपथ लेने के तीसरे दिन नगर उसावां के होली चौक पर जनता समाधान दिवस लगाया। समाधान दिवस रविवार को सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला। जिसमें एक एक करके हर वार्ड के लोगों से समस्याओं व शिकायतों के बारे में पूछा गया। लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताईं। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें राशनकार्ड बनवाने, पीने के पानी के लिए नये हैंडपंप लगवाए जाने व खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने, स्ट्रीट लाइट की समस्याएं आदि आयीं। जिनका जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन शिकायतकर्ताओ को दिया गया। जनता समाधान दिवस में आयीं शिकायतों को रजिस्टरों में वार्ड के हिसाब से दर्ज किया गया। इस संबंध में चेयरपर्सन पति अनिल सिंह चौहान ने कहा कि नगर पंचायत हमारा अपना नगर है। हम सबको मिलजुल कर सहयोग कर इस नगर का विकास कराना हम लोगों का उद्देश्य है। नगर स्वच्छता अभियान में हमारा नगर अव्वल रहे और नगर का चौमुखी विकास आप और हम सब के सहयोग से होगा। जिससे हमारे नगर का नाम प्रदेश तक जाना जाये। नगर पंचायत की ओर से आयोजित जनता समाधान दिवस का आयोजन देख नगरवासियों में काफी हर्ष देखने को मिला और इस आयोजन के माध्यम से जनता की प्रमुख समस्याओं का निस्तारण भी युद्ध स्तर पर होगा। जनता समाधान दिवस में किशोर सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, साबिर खाँ, नन्हे सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, विर्दीश बाल्मीकि, भोले भैया, अर्जुन कश्यप, सभी वार्डों के मेम्बर व नगर पंचायत कर्मचारी समेत नगर के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।