बदायूॅं जनमत। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफ़ाती मियां ने आज शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद के मोहल्ला सोथा स्थित कार्यालय पर एक शोक सभा कर ओडिशा के बागेश्वर में बहानागा स्टेशन के पास हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष चौधरी वफ़ाती मियां ने कहा कि इस हादसे में लगभग 300 लोगों की मृत्यु और 1000 से अधिक घायलों की खबर ने सब को झकझोर कर रख दिया है। यह सदी का पहला इतना बड़ा रेल हादसा है। यह सब कैसे हुआ और इसका असली जिम्मेदार कौन है इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी ने अपना पिता, किसी ने अपनी मां, किसी ने अपना भाई, बहन, किसी ने अपनी बीवी, किसी ने बेटा, बेटी और किसी ने अपने पति को खोया है। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे और मृतकों की आत्मा को शांति दे।
शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार ने रेलवे ट्रैक के रख रखाव में 75% की कटौती की है और वर्षों से हजारों रेलवे सुरक्षाकर्मियों के पद खाली होना भी इस हादसे की वजह हो सकता है। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए और हादसे में शिकार हुए यात्रियों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष उपहार आजाद, आलोक जोशी एडवोकेट, जिला प्रवक्ता शमशाद हुसैन, पूर्व पीसीसी नईम खान, वार्ड अध्यक्ष शैदाहुसैन सलमानी, आरिफ अली, जिला महासचिव अल्पसंख्यक विभाग इकरार अली, अमित जोशी, पप्पू खान, रजी अब्दुल्ला, समीर खान एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।