बदायूॅं जनमत। शनिवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दादी-नाती समेत परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर सिविल लाइंस के गांव दहेमी के पास हुआ। मामले की जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश सिंह व सीओ सिटी आलोक मिश्रा समेत दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में ले लिया है। दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है।
कुंवरगांव के अर्सिस बर्खिन निवासी टीचर पीतांबर संभल जिले के चंदौसी में शादी समारोह में गए थे। शनिवार रात करीब 10 बजे पीतांबर और उनके परिवार के लोग अलग-अलग वाहनों से लौट रहे थे। एक कार में पीतांबर और उनके रिश्तेदार थे, दूसरी में पीतांबर की 55 वर्षीय मां सूरजवती, पांच वर्षीय बेटा अरनव, चचेरे भाई टीटू का 7 साल का बेटा हर्ष, भाई जितेंद्र यादव की 26 साल की पत्नी शशि, पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, तीन साल की बेटी शिवान्या, टीटू की दो साल की बेटी अनवी थीं।
हादसे में पीतांबर के बेटे अरनव, मां सूरजवती, टीटू के बेटे हर्ष, जितेंद्र की पत्नी शशि की मौके पर ही मौत हो गई। पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, बेटी शिवान्या, टीटू की बेटी अनवी, भाई जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हैं। सीओ सिटी आलोक मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को जिला अस्पताल लेकर आ गई। पुलिस ने कार की बॉडी काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीत्कार मच गई। एक ही कुनबे के चार लोगों की मौत के बाद हर शख्स बिलख रहा है। किसी को कुछ सुध नहीं है, आलम यह है कि घायल भी बिस्तर पर पड़े सुबकते दिखे। हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हादसे के बाद अफसर अस्पताल में थे। सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह भी इमरजेंसी में जा पहुंचे। इसी बीच खुलेआम निजी एंबुलेंस संचालकों ने रेफर मरीजों को बरेली ले जाने के लिए गाड़ियां लगा दीं। जबकि अस्पताल परिसर में सरकार की एंबुलेंस 108 मौजूद थीं। अफसरों ने यह लापरवाही देखी तो सीएमएस की ओर आंखें तरेरीं, जबकि इसके बाद वहां सरकारी एंबुलेंस बुलवाई गई और सीओ सिटी ने एंबुलेंस कंट्रोल रूम में अपने स्तर से वार्ता के बाद उसे बरेली रवाना किया। सीओ सिटी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।