बदायूॅं जनमत। शुक्रवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बनेई पहुंचकर दो गैंगस्टरों की मकान सील कर दिए। इससे पहले गांव में लाउडस्पीकर से अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी। गैंगस्टरों के मकान खाली कराए गए।
गांव बनेई निवासी आरिफ पुत्र इशरत अली और कामिल पुत्र नफीउद्दीन समेत छह लोगों के खिलाफ 11 जुलाई 2022 को गोकशी के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में सभी छह लोग हाथ पकड़े गए थे। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
सुनवाई करते हुए डीएम ने आरिफ और कामिल के मकान जब्त करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत शुक्रवार को तहसीलदार करनवीर सिंह, इंसपेक्टर सुरेश चंद गौतम, अपराध निरीक्षक रवि शंकर टीम लेकर बनेई गांव पहुंचे। पहले उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से परिवार वालों को सचेत किया। उन्हें घर का सामान बाहर निकालने का समय दिया गया।
करीब एक घंटे तक गैंगस्टरों के परिवार वाले अपना सामान बाहर निकाल पाए। बाद में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके मकान जब्त कर लिए। मकान पर एक नोटिस चस्पा भी करा दिया गया है। इस दौरान कानून-गो प्रभान सिंह, कुंवरगांव लेखपाल आकाश सक्सेना, हलका लेखपाल प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।