वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत का 62वां जन्मदिन मनाया गया, लोगों ने उपहार व केक काटकर बधाई दी

संपादकीय

बदायूॅं जनमत। ककराला निवासी वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत का 62 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने उनकी लंबी आयु की ईश्वर से कामना की।
हामिद अली खान राजपूत काफी समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और मीडिया जगत में मामू के नाम से मशहूर हैं। कल शुक्रवार को उनका जन्मदिन मनाने के लिए ककराला के सभासद व जिला योजना समिति सदस्य जैनुल आबिदीन के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां हामिद अली खान को पगड़ी पहना कर और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। उनके सभी सुभचिंतकों ने उनके लंबी आयु की कामना की। सोशल मीडिया के माध्यम से भी दिनभर लोग उनको बधाई देते रहे। जैनुल आबिदीन के आवास पर ककराला नगर पालिका चेयरमैन इंतखाब सकलैनी, सोत नदी आंदोलन कारी सुमित अग्रवाल, नाजिम खान, अशरफ खान, मुस्लिम खान मास्टर, वारिश खान, अमित अग्रवाल, इमरान खान, जीशान अंसारी, गौरव शर्मा, खालिद महमूद खान, मुजाहिद खान, वाहिद खान, नीरज गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे। सभी ने हामिद अली खान को उपहार दिये और केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *