बदायूॅं जनमत। पूर्व विधायक की चलती हुई फार्च्यूनर गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी दातागंज के पूर्व विधायक सिनोद शाक्य की है। हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। मामले की जानकारी पर पुलिस समेत दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दातागंज से दो बार बसपा से विधायक रहे सिनोद शाक्य फिलहाल भाजपा का दामन थामे हुए हैं। रविवार रात उनका ड्राइवर पुष्पेंद्र निवासी नगला शर्की थाना सिविल लाइंस अपने दोस्त के साथ पूर्व विधायक की फार्च्यूनर लेकर दिल्ली को निकला था। कांवड़ यात्रा के कारण रूट डायवर्जन लागू था, ऐसे में वह उघेती होता हुआ दिल्ली को रवाना हुआ था। बताया जाता है कि रात डेढ़ बजे करीब गाड़ी उघेती के करनपुर गांव तक पहुंची थी, इसी दौरान उसके डैशबोर्ड ने आग पकड़ ली और लपटें उठने लगीं। यह देख ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी रोकी और दोनों उसमें से निकलकर भागे। वहीं घटना की सूचना यूपी 112 को दी गई तो कुछ देर में पीआरवी मौके पर जा पहुंची। पुलिस टीम ने दमकल विभाग को सूचना दी। जबकि अपने स्तर से राहत कार्य शुरू किया लेकिन आग बढ़ती गई। तकरीबन आधा घंटे बाद दमकल टीम पहुंची और हालात पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। एसओ उघेती सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पूर्व विधायक ने बताया कि वह दिल्ली में हैं। गाड़ी सर्विस के लिए यहां मंगवाई थी लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। गनीमत रही कि ड्राइवर सुरक्षित है।