बदायूॅं जनमत। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों व गांव वालों ने जमकर नारेबाजी की और पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम दातागंज मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गंडाह में हुआ।
गंडाह निवासी सुमित (25) खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गया था। खेत में पहले से टूटी हुई हाईटेंशन लाइन का तार पड़ा था। जैसे ही सुमित लाइन के संपर्क में आया, करंट के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। गांव वालों ने बिजलीघर को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। इसके बाद शव को लाइन से अलग किया। हादसे की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों समेत भीड़ का आरोप था कि लाइन जर्जर है और काफी दिन से टूटी पड़ी है। कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसी कारण लाइन टूटी और इसके संपर्क में आकर युवक की जान चली गई।
इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को लाश सौंपने से इनकार कर दिया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के हंगामा करने की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर भीड़ शांत हुई। कोतवाल सौरभ सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।