जनमत एक्सप्रेस। गाजियाबाद में दिनदहाड़े एक वकील की हत्या का मामला सामने आया है। गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र तहसील में अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय वकील अपने चैंबर पर बैठे थे। जानकारी के अनुसार वकील मोनू चौधरी को अज्ञात हमलावरों ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मौजूद तहसील परिसर के अंदर चैंबर में घुसकर गोली मारी है। घटना के समय मृतक मोनू अपने चैंबर नंबर 95 में खाना खा रहे थे। मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि दो अज्ञात हमलावर आए और वकील मोनू की कनपटी पर बंदूक लगा कर गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है। एडिशनल सीपी ने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे आखिर क्या वजह है इसकी तफ्तीश की जा रही है इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर कौन थे और कितने थे। फिलहाल तहसील के तमाम वकील मौके पर इकट्ठा हैं। पुलिस के अनुसार मोनू चौधरी का शव उनकी कुर्सी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। बता दें कि मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके हैं।
हत्यारों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस..
एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि मोनू उर्फ मनोज चौधरी नाम के व्यक्ति को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारी है और उनकी डेथ हुई है। इस मामले में हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं, अज्ञात व्यक्तियों को ट्रैक करने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए साक्ष्य संकलित कर रहे हैं। तमाम सीसीटीवी निकलवा रहे हैं। वहीं आई विटनेस मुनेश त्यागी द्वारा बताया गया है कि दो हमलावर मुंह पर रुमाल बांधकर आए और मनोज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए। इस घटना के और भी एंगल पर जांच की जा रही है। गोली संभवत: 12 बोर के कट्टे से मारी गई है।