पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने फीता काटकर तरुणमित्र अखबार के जिला कार्यालय का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। लखनऊ से प्रकाशित दैनिक तरुणमित्र अखबार के बदायूं जिला कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिलेभर से आए पत्रकार व शहरवासियों ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने अखबार को पढ़ा और उसकी लेखनी व संपादक समेत टीम के कार्य को सराहा। साथ ही आबिद रज़ा ने बदायूं ब्यूरो चीफ शारिक नसीरी और जिला टीम को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी।
इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में अपना हित देखते हैं, सत्तापक्ष के नेताओं के एजेंट होने का कार्य करते हैं। जबकि असली पत्रकार अपनी पत्रकारिता से समाज का हित करता है। पत्रकार समाज का आईना होता है। वह जनता की समस्याओं को सत्ता के गलियारे तक पहुंचाता है। सच्चे और अच्छे पत्रकार की लेखनी बोलती है। वह अपने लेख से शासन प्रशासन के बीच जनता की मूलभूत समस्याओं को रखता है।
उधर आवश्यक कार्य होने के कारण चेयरपर्सन फात्मा रज़ा नगर पालिका कार्यालय चली गईं। जिस कारण वह कार्यक्रम में शामिल न हो सकीं।
इस मौके पर तरुण मित्र के ब्यूरो चीफ शारिक नसीरी, जनमत एक्सप्रेस सम्पादक/उसहैत तरुणमित्र पत्रकार सैय्यद शाहिद अली, तरुणमित्र जिला प्रभारी शमसुद्दीन, विज्ञापन प्रभारी अरशद नसीरी, बिसौली तरुणमित्र पत्रकार चंद्रपाल शर्मा, डा महजर फरशोरी, जमशेद शेरवानी, शाहिद अजमत, वजाहत, अदनान, यूनुस हसन, फरहान, सोहराब, जहीर बेग, जुनैद फरशोरी, इमरान, अशर, अनफ, इरफान, गुडडू, जमील, मुफ्ती सगीर, पवन पाल, पूर्व सभासद नजीब हमीदी, आशू खान, आदिल हुसैन जकरिया, जुबैर कादरी, अफजल अज़ीज़ आदि मौजूद रहे।         

तरुणमित्र अखबार पढ़ते हुए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *