बदायूॅं जनमत। म्याऊं, उसावां और दातागंज ब्लॉक क्षेत्र में बुखार और डेंगू से पीड़ित हो रहे लोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आया है। म्याऊं ब्लॉक में लगातार हो रही मौतें भी चिंता का विषय बनीं हुई हैं। जिसको लेकर सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। जिसमें गंदगी और जलभराव जैसे हालात देखने को मिले। सीएमओ की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों को सफाई न करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।
आज सोमवार को सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, डीएसओ डॉ तहसीन और डॉ कौशल गुप्ता द्वारा म्याऊं ब्लॉक के बिलहरी, म्यारी, अभयपुर, नगरिया हुसैनगंज और म्याऊं गांव में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भारी गंदगी और जलभराव देखने को मिला। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी भी सफाई को नहीं आता है।
इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने 9 सफाईकर्मियों को कारण बताओ नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण न मिलने पर सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इसके बाद सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने म्याऊं सीएचसी पहुंचकर ओपीडी व स्टॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज करने के निर्देश दिए हैं।