बदायूॅं जनमत। मदर एथीना स्कूल से 2023 में 12वीं पास करने वाले मयंक का सिलेक्शन आर्मी में हुआ है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में उनका साक्षात्कार भोपाल में हुआ था। उनका चयन लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। उनके परिवार में खुशी का माहौल है। एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स आकाश सिंह का चयन आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर हुआ है।
सिविल लाइंस स्थित पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास रहने वाले मयंक सिंह ने मदर एथीना स्कूल से 2023 में 12 वीं पास की है। उनका छोटे से सपना था कि वह आर्मी में जाएं। इसको लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत की। जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन आर्मी में हुआ, हालांकि उन्होंने तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस) के तहत आर्मी में प्रवेश किया है।
टीईएस के तहत मयंक इंजीनियर कोर की तरफ से आर्मी में अधिकारी के रूप में शामिल हुए। टीईएस के तहत पूरे भारत से 222 युवाओं का चयन किया गया। मदर एथीना स्कूल निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि मंयक सिंह शुरू से ही पढ़ने में होनहार है। उनका एक ही लक्ष्य था कि आर्मी में जाना है।
मयंक ने अपनी मेहनत पर वह सपना पूरा किया। वहीं नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास डिग्री कॉलेज से बीएससी पढ़ाई करने वाले गांव भुंडी निवासी आकाश सिंह ने अपनी मेहनत के बल पर आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट के पद ज्वाइन किया। दास डिग्री कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि आकाश आर्मी में जाने के लिए काफी समय से तैयारी कर रहा था। उनका सपना आर्मी में जाकर देश की सेवा करना है।