बदायूँ जनमत। जनपद में 1840 लाउडस्पीकर (ध्वनि यंत्र) सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर प्रयोग में लाये जा रहे हैं। जिनमें से 167 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाये गये तथा 86 लाउडस्पीकर (ध्वनि विस्तारक यंत्र) की आवाज कम कराते हुए मानक के अनुसार कराई गई। पुलिस ने एसएसपी डॉ ओपी सिंह के आदेश पर 81 लाउडस्पीकर सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों से उतरवाये गये तथा उल्लंघन के सम्बन्ध में 63 अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
