विद्युत संविदा कर्मचारियों ने किया सत्याग्रह आंदोलन, महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी सघं लखनऊ द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे बिजली के आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों के शोषण, उत्पीड़न एवं आए दिन हो रही विद्युत दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर समस्याओं के समाधान हेतु पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से समस्याओं के समाधान हेतु समय मांगा गया। जिसमें संगठन के मुख्य संरक्षक मोहनलाल गंज लखनऊ से सांसद कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री की उपस्थिति में वार्ता होने के उपरांत भी पावर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं करने के कारण संघ द्वारा पावर कार्पोरेशन प्रबंधन का कर्मचारियों की समस्याओं के तरफ ध्यान आकर्षित करने हेतु 11 चरणों में ध्यानाकर्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत सातवें चरण में आज 3 दिसंबर को प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष उपस्थित हो कर सत्याग्रह आंदोलन कर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देकर यह मांग की गई है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को मस्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर कार्य कराया जाये। साथ ही मस्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित करने तक आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध किया जाए। वेतन रुपया 18000 निर्धारित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हितलाभो को दिया जाए या सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों की भांति वेतन का भुगतान किया जाए या समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। मार्च 2023 में आंदोलन के नाम पर हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लिया जाए। अरबों रुपए के ई.पी.एफ. घोटाले की जांच कराई जाए, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में किए गए खर्च का भुगतान संविदाकारों के बिल से काटकर किया जाए, अपंग कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति व जीवन यापन भत्ता दिया जाए, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 10 लाख का दुर्घटना हित लाभ दिया जाए, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाय। वहीं आज दिनांक 3 दिसंबर को जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों एवं संविदा कर्मचारीयों ने बदायूं शहर के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष एकत्रित हो कर सत्याग्रह आंदोलन कर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट रामजी लाल को सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, रिंकू कुमार सागर, जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, सत्य पाल शर्मा, मुनेंद्र सिंह यादव, मुकेश कुमार सागर, प्रमोद शर्मा, संजू कुमार, ग्रजेश कुमार, तारुद्दीन, राजीव कुमार यादव, अभय सिंह, विपिन पटेल, रामप्रकाश भारती, विवेक शर्मा, भोजराज यादव, रनपाल यादव, सोहन लाल, टीटू पटेल, अनिल कुमार पाल, मुसब्बिर अली, अजब सिंह, अवध पटेल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *