ककराला: पर्यावरण संरक्षण मात्र दिखावा, प्रशासन की सांठगांठ से काटे जा रहे हरे नीम के पेड़

अपराध

शबदायूॅं जनमत। एक तरफ सरकार पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं तो दूसरी तरफ सरकार का भ्रष्ट तंत्र खुलेआम दिनदहाड़े हरे पेड़ काटवा रहा है।
चंद पैसों के लालच में जिले के ककराला क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस की सांठगांठ से लकड़ी माफिया खूब फल-फूल रहे हैं। ककराला क्षेत्र में खुलेआम हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। दो दिन पूर्व हरे नीम की लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली दिन दहाड़े बीच ककराला से निकल कर बदायूं की ओर स्थित एक आरा मशीन पर पहुंची। लोगों का कहना है कि यह कार्य पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। ट्राली के पीछे पुलिस की बाइक भी चलती है और ट्रेक्टर ट्राली को उसकी मंजिल तक पहुंचाती है। इस कार्य की उसे कीमत मिलती है।
अहम बात तो यह है कि प्रशासन के संरक्षण में अगर ऐसा ही सब चलता रहा तो पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंतित होना मात्र एक दिखावा सा है।

नीम की हरी लकड़ी से भरी ट्राली ककराला से गुजरती हुई : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *