सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में भ्रमण कर कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया

राजनीति

बदायूॅं जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता व बदायूं लोकसभा से सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज सदर विधानसभा के दर्जनभर गांवों में भ्रमण किया। जिसके अंतर्गत ग्राम मौजमपुर, दहेमी, बाबट, बरातेगदार, गुरूपरी, सनाय, चंदयू, कुरऊ, लखनपुर, अहोरामई तथा आमगांव आदि में भ्रमण कर विभिन्न राजनीतिक व निजी कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
इस दौरान सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म संघर्ष से हुआ है। जब जब पार्टी विपक्ष में रही है तब तब बदायूं की जनता ने कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। बदायूं श्रद्ध्ये नेता जी की कर्मभूमि रही है, जब जब प्रदेश में समाजवादियों की सरकार बनती है तब तब खजाने का मुंह बदायूं की ओर खोल दिया गया था। श्रद्धये नेता जी का बदायूं की जनता से सदैव ही आत्मिक लगाव रहा है और उसी विश्वास को कायम रखते हुए देश की सबसे बड़ी पंचायत में मुझे दो बार बदायूं की ओर से प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भाजपा सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश सहित बदायूं का विकास रुक गया है, मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखित होता है। समाजवादी सरकार में बनी सड़़कों की मरम्मत भी नही हो पा रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को इतनी ताकत देगी कि बिना समाजवादियों के सहयोग से केंद्र में कोई सरकार न बन सकेगी और जब केंद्र में सपा समर्थित सरकार होगी तो केंद्र के खजाने का मुंह बदायूं के विकास के लिये खोला जाएगा।
इस मौके पर भानु पटेल, सुरेश सिंह, अशोक, संजीव, रवि, राजवीर सिंह, बिमल पटेल, अखिलेश यादव, विपिन यादव, सर्वेश सिंह, नरेंद्र, गौरव, वैभव, पप्पू पूर्व प्रधान, राजेन्द्र सिंह, भीष्म सिंह, जयबीर सिंह पूर्व प्रधान, राजीव पटेल, गुड्डू सैफी, पेंटर बाबू, कैलाश सिंह, राहुल कुर्मी, उजागर सिंह आदि लोग साथ रहे।

ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुए सपा नेता धर्मेन्द्र यादव: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *