बदायूं में बगैर लाइसेंस के संचालित दो मेडीकल स्टोरों पर डीआई का छापा, परीक्षण को भेजा दवाईयों का सैंपल

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत। डीएम के निर्देश पर औषधि विभाग व पुलिस टीम ने डीआई बबिता सिंह एवं दर्पण मालपानी के नेतृत्व में बिसौली के बिल्सी रोड पर गांव रमपुरिया में अवैध रूप से संचालित मेडीकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने पांच प्रकार की बिना बिल की दबाइयों का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए लखनऊ भेजा है। वहीं दोनों संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की संस्तुति डीएम को की है। जिससे अवैध रूप से संचालित अन्य मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को औषधि विभाग की टीम करीब दो बजे बिसौली के बिल्सी रोड स्थित गांव रमपुरिया पहुंची। जहां उसने प्राइवेट टीकाराम अस्पताल गेट के बाहर मुकेश कुमार पुत्र डाल सिंह निवासी रमपुरिया और धर्मेंद्र यादव पुत्र शिवशंकर सिंह के मेडीकल स्टोर पर छापा मारा। इनके पास थोक एवं फुटकर दवा बिक्री करने का किसी भी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं था। न ही मेडीकल स्टोर में उपलब्ध दवाइयों का कोई भी बिल मौजूद था। जिसके बाद टीम ने मेट्रोजिल, एंट्रोक्यूनल, ब्रूफेन 400 एमजी, ब्रूफेन 600 एमजी, क्रीम एंटी फंगस आदि दवाइयों के सैंपल सील करके परीक्षण हेतु लखनऊ भेजे हैं।

जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *