बदायूॅं जनमत। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दहला नगला निवासी श्री भगवान (62) बृहस्पतिवार को खेत पर झटका वाले तार की बैटरी चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान वह करंट लगने से झुलस गई। जब तक आसपास के किसान मौके पर पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के बेटे बिराज सिंह ने बताया कि उनके पिता श्री भगवान बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे खेत पर सिंचाई करने गए थे। सिंचाई के दौरान ही खेत के चारों ओर फसल को पशुओं से बचाने को लगे झटका तार की बैटरी चार्ज करते समय करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। आसपास के किसानों की सूचना पर परिवार वाले और पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
