बदायूं में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 50 दुकानों समेत मकान ढहाए, मची खलबली

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। शनिवार दोपहर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने पर लोगों में खलबली मच गई। सड़क चौड़ीकरण के लिए की गई कार्रवाई में 50 दुकान और मकान तोड़े गए। जिले के दहगवां कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 50 दुकानें और मकानों पर बुलडोजर चला। इन दुकानदारों को कुछ समय पहले ही चेतावनी दे दी गई थी, जिसके तहत शनिवार को अभियान चलाया गया। करीब तीन घंटे चले इस अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों से नोंकझोक भी हुई। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया। अभी भी कुछ दुकानें ढहाने को रह गई हैं। इन दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया है।
दहगवां कस्बे के बीच बाजार से रदनौल अजीजपुर शिव मिठनपुर मार्ग होकर गुजरता है। हर समय इधर से वाहनों का आना-जाना रहता है। इससे कभी-कभी बाजार में भीषण जाम लग जाता है। रास्ता इतना संकरा है कि दो वाहन एक साथ नहीं निकल सकते। इस समस्या को देखते हुए पिछले दिनों नगर पंचायत, राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग की ओर से बाजार के दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी। उनसे कह दिया गया था कि वह अपनी-अपनी दुकानें खाली कर लें। उन्हें 15 मार्च तक का समय दिया गया था। शनिवार को समय सीमा खत्म हो गई। इसके तहत शनिवार दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार अंगराज सिंह, कानून-गो सतीश कुमार शर्मा, लेखपाल जितेंद्र सिहं, नगर पंचायत से प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार और चौकी प्रभारी चमन गिरि पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंच गए। उसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। यह देखकर तमाम दुकानदार आ गए।
कुछ लोगों ने दुकानें तोड़ने का विरोध किया लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया। करीब तीन बजे तक 50 दुकानें और मकान ढहा दिए गए। अभी आठ-दस दुकानें रह गई हैं। अधिकारियों ने उन्हें दो दिन का समय दिया है। वह जल्द से जल्द दुकानें हटा लें। अन्यथा वहां भी जेसीबी चलवा दी जाएगी। यह सब अतिक्रमण हटने के बाद कुछ ही दिनों में रदनौज अजीजपुर मार्ग काफी चौड़ा हो जाएगा।

तीन माह पहले भी चली थी जेसीबी

नगर पंचायत दहगवां में करीब तीन माह पहले भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला था। उस दौरान कई दुकानों और मकानों पर जेसीबी चलवाई गई थी। उस वक्त कुछ दुकानदारों ने समय मांग लिया था, जिससे अभियान रोक दिया गया था। शनिवार को वह समय पूरा हो गया और यह अभियान चलवाया गया।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *