बदायूॅं जनमत। सोमवार दोपहर होली के समय धार्मिक स्थल के पास डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। गांव में होली पर तनावपूर्ण माहौल हो गया। इसकी सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को दौड़ाया। मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव पडौलिया में होली पर दोपहर के समय गांव के लोग डीजे निकाल रहे थे। वह नाचते हुए दूसरे समुदाय के धर्मस्थल के नजदीक पहुंच गए। इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया, जिससे गांव में तनाव फैल गया। दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए, जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
इसकी सूचना पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ आलोक मिश्रा समेत थाने की पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने लाठी फटकार कर जुलूस निकालने वालों को दौड़ा दिया। छह लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।