बरेली जनमत। आंवला लोकसभा से बसपा प्रत्याशी सैयद आबिद अली का टिकट कटने (पर्चा खारिज) की अफवाह चल रही है। इसी बीच बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीनदयाल एडवोकेट ने इस अफवाह को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत की डर से विरोधी पार्टियां इस तरह की अफवाह फैला रही हैं। लेकिन, हम सभी की लगातार हाई कमान से बात हो रही है ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया है।
बता दें कि आंवला लोकसभा से बसपा के सिंबल से दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। जिसमें पहला नाम आंवला चेयरमैन सैयद आबिद अली का है, दूसरा सत्यवीर सिंह का। बसपा पदाधिकारियों का कहना है कि सत्यवीर सिंह से विरोधी दल के प्रत्याशियों ने फर्जी तरीके से नामांकन कराया है। आज जब बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली का टिकट कटने की अफवाह फैली तो वह कोतवाली पहुंचे और सत्यवीर सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी। इसकी जानकारी होने पर बसपा का फर्जी प्रत्याशी सत्यवीर सिंह फरार हो गया।
उधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने फैक्स के जरिए प्रशासन को अवगत कराया कि उनकी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी सैयद आबिद अली ही हैं। इसी बीच बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीनदयाल एडवोकेट ने मीडिया को बयान देकर इस अफवाह को सिरे से खारिज किया है।