बदायूॅं जनमत। न्यू हॉप्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ककराला में हर्षोल्लास के साथ हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनका उद्देश्य बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि और जागरूकता को बढ़ाना था।
छोटे बच्चों ने हिंदी की ध्वनियों को पहचानने और उसे अभिव्यक्त करने के लिए रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जबकि अन्य छात्रों ने लेखन और कला से जुड़े विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके माध्यम से उन्हें न केवल हिंदी भाषा का महत्व समझाया गया, बल्कि हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में जानने और उसकी उपयोगिता का भी बोध कराया गया। साथ ही, इसी दिन विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस भी मनाया गया। छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान कर सकें।
विद्यालय के एमडी अयान खान ने व्यक्तिगत रूप से सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया। वहीं प्रधानाचार्य बीआर सिंह एवं समस्त शिक्षकगण की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया।
