बदायूॅं जनमत। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आल इंडिया मिल्ली कौंसिल के उपाध्यक्ष मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी ने पार्लियामेंट कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल से मुलाकात की। दिल्ली स्थित आवास पर उन्होंने वक्फ संशोधन बिल 2024 का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा हमें यह बिल किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। चर्चा है कि मौलाना डा यासीन अली उस्मानी वक्फ एक्ट 2024 को लेकर जिले में एक बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं।
