बदायूं में पड़ोसी से विवाद के चलते रचा लूट का ड्रामा; पुलिस ने पांच घंटे में किया खुलासा

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। एक किसान ने पुलिस को अपनी पुत्रवधु को बंधक बनाकर मारपीट करने और ढाई लाख की नकदी समेत 10 लाख रुपये का माल लूटने की सूचना दी। लूट की सूचना पर एसएसपी ने मौका मुआयना किया। किसान की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सूचना के लगभग पांच घंटे बाद ही पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। फर्जी लूट का ड्रामा रचने वाले किसान को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी रूपेश मिश्रा पुत्र राम निवास किसान है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात उसका परिवार घर के बरामदे में सोया हुआ था जबकि पुत्रवधु साधना उर्फ भावना कमरे में सोई थी। रात करीब एक बजे नकाबपोश चार लोग घर में घुस आए। पुत्रवधु के कमरे में घुस गए। तमंचे के बल पर पुत्रवधु को धमकाया। कहा कि अगर आवाज निकाली तो जान से मार देंगे। बदमाशों ने पुत्रवधु के साथ मारपीट की और उसके मुंह में चुनरी ठूंस दी। वहीं कमरे की अलमारी में ढाई लाख रुपये जो आलू बेचकर रखे थे, लूट लिए। इसके अलावा बदमाश दस लाख रुपये कीमत के सोने के गहने भी ले गए। परिवार ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हो गए लेकिन बदमाश भाग निकले। रूपेश मिश्रा ने डायल 112 पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक ने मौका मुआयना किया और अधिकारियों को अवगत कराया। कुछ समय के बाद एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी देहात केके सरोज, सीओ सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से बारी-बारी से बात की। कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी को जल्द खुलासे का निर्देश दिया। पुलिस ने जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। पूरे परिवार ने अलग-अलग बयान दिए। पुलिस को संदेह हुआ तो सख्ती बरती। परिवार के लोग अपनी बातों में घूम गए। पुलिस ने उनके घर से माल बरामद कर लिया है। घर पर ढाई लाख रुपये की बजाय लगभग साढ़े पांच हजार रुपये ही थे। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले रूपेश मिश्रा को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *