विरोध प्रदर्शन; थानों की पीस बैठकों में न जाएं मुसलमान और मस्जिदों के इमाम – आतिफ खान

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले गुस्ताख नरसिंहानंद के खिलाफ दातागंज में विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में बड़ी तादात में जमा हुए मुसलमानों ने नरसिंहानंद को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेता आतिफ खां जख्मी को पुलिस ने उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया।
दातागंज के मंगल बाजार में स्थित कांग्रेस नेता आतिफ खांन के कैंप कार्यालय पर सैकड़ों मुसलमान एकत्रित हुए। उन्होंने पैगंबर ए इस्लाम के खिलाफ नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान की घोर निंदा की। सरकार और प्रशासन से नरसिंहानंद के विरुद्ध कठोर कार्यवाई करने की मांग की। इस कांग्रेस नेता आतिफ खांन ने कहा कि हमारे नबी के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी नाकाबिले बर्दाश्त है। देश में षडयंत्र के तहत इस तरह की बयानबाज़ी की जा रही है। जिससे देश का माहौल खराब किया जा सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा हमारी मस्जिदों के इमाम और तमाम मुसलमान थानों में आयोजित पुस कमेटी की बैठकों में न जाएं। वहां प्रशासन केवल अपनी ही कहता और कहलवाता है। विरोध प्रदर्शन में मौजूद नगर की मस्जिदों के इमामों और उलमाओं ने कहा कि मुसलमानों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। जान बूझकर मुसलमानों के बुजुर्गों, पीर बालियों और हमारे नबी के खिलाफ लगातार गलत बयानबाज़ी की जा रही है, जो नाकाबिले बर्दाश्त है। ऐसे खुराफाती तत्वों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। ताकि देश में अमन चैन और भाईचारा बना रहे।
दातागंज की मंगल बाजार में विरोध प्रदर्शन सभा के बाद मुसलमानों ने नरसिंहानंद के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी दातागंज को सौंपना चाहा लेकिन उनके उपस्थित न होने पर ज्ञापन नहीं सौंपा जा सका। वहीं कांग्रेस नेता आतिफ खां जख्मी को उनके आवास पर पुलिस ने नजर बंद कर दिया। प्रदर्शन के दौरान मंगल बाजार में भारी पुलिस बल तैनात रहा।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *