बदायूं के एक शिक्षक और पांच बच्चे विप्रो फाउंडेशन की ओर से बंगलूरू में होंगे सम्मानित, 23 प्रोजेक्ट चयनित

राष्ट्रीय

बदायूॅं जनमत‌। सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन (सीईई) के विप्रो अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम में विप्रो फाउंडेशन के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर बुधेती के पांच बच्चे व शिक्षक बंगलूरू में सम्मानित किए जाएंगे। इसके लिए उन्हें हवाई यात्रा सीसीई एवं विप्रो के सहयोग से निःशुल्क प्राप्त होगी। शिक्षक राजीव भटनागर की देखरेख में विद्यालय के छात्रों ने ‘सस्टेनेबिलिटी’ विषय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एजुकेशन लखनऊ को भेजी थी, इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है। जिसके लिए मार्गदर्शक शिक्षक व पांच बच्चों को विप्रो फाउंडेशन की ओर से बंगलूरू में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिक्षक और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण किट उपहार में दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में यह सम्मान बदायूं व आगरा जनपद को ही प्राप्त हुआ है। शिक्षक राजीव भटनागर ने बताया कि
पूरे देश से 1550 प्रोजेक्ट में से राष्ट्रीय स्तर पर 23 प्रोजेक्ट का चयन हुआ है। जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा एवं बदायूं प्रोजेक्ट चयनित हुए हैं।
विद्यालय व बच्चों की इस उपलब्धि पर डाइट प्राचार्य गिरजेश कुमार चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी, डाइट प्रवक्ता अमित कुमार शर्मा, सुधा, मोहम्मद सरवर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।       

 

 

विज्ञापन….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *