हटाए गए बिजली कर्मचारियों को कार्य पर रखा जाए, अन्यथा MD कार्यालय पर होगा सत्याग्रह: हरीश

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली के सैकड़ों विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों से हटाए गए 116 विद्युत संविदा कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने की मांग पर प्रदेश सरकार एवं मध्यांचल ऊर्जा प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करने को बिसौली में विरोध सभा का आयोजन किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि सरकार रोजगार देने के बजाय कर्मचारियों को नौकरी से हटकर बेरोजगार कर रही है। ऊर्जा प्रबंधन हटाए गए सभी कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखें अन्यथा की स्थिति में 6 फरवरी को एमडी कार्यालय पर सत्याग्रह करेंगे। मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि छटनी के विरुद्ध हुए सत्याग्रह के दौरान, 17 जनवरी को संगठन पदाधिकारियों व मध्यांचल प्रबंधन के बीच बनी सहमति के कार्यवृत्त में हेराफेरी करने एवं छटनी के नाम पर शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री तथा प्रबंध निदेशक लखनऊ के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
इस दौरान मुकेश कुमार, नवीन शंखधार, मोहसिन, शानू, श्याम बाबू शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, करन सिंह, कुलवीर सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *