बदायूँ जनमत। डीएम निधि श्रीवास्तव ने मदर एथीना स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की टेबलेट खिलाकर किया। जनपद में 18 लाख 77 हजार 200 बच्चों के लक्ष्य के चलते कृमि मुक्ति दिवस पर 15 लाख 11 हजार 729 बच्चों को एल्बेन्डाजॉल टेबलेट का सेवन कराया गया।
डीएम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एल्बेन्डाजॉल टेबलेट का सेवन करने, अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, अन्य बच्चों को भी कृमि संक्रमण की दवा खिलाने को जागरुक कर स्वस्थ भविष्य का संदेश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्र ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों, किशोर व किशोरियों में कुपोषण एवं खून में कमी होती है। जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। यह दवा वर्ष में दो बार 01-19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों किशोर किशोरियों को खिलायी जाती है।
स्कूल मदरसा और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है…
सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्र ने बताया कि सभी बच्चों एवं किशोर व किशोरियों को कृमि नियंत्रण की गोली (चबाने वाली) सभी सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों, मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। जो बच्चे सोमवार को किन्ही कारणों से गोली का सेवन करने से छूट गये हैं, उन्हें 14 फरवरी को मॉप-अप दिवस पर गोली खिलाई जायेंगी।