जनमत एक्सप्रेस। देश की जानी-मानी न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल ने 16 साल की शादी के बाद तलाक लेने का फैसला किया है। इस फैसले की पुष्टि खुद चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए की। उन्होंने यह भी बताया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और वे अब एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।
तलाक के बाद भी संतान की परवरिश में सहयोग…
चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का एक बेटा है, जिसे वे दोनों मिलकर पालने का फैसला लिए हुए हैं। इस बदलाव के बावजूद, वे अपने बेटे की शिक्षा और जीवन के अन्य पहलुओं में पूरी तरह से साथ रहेंगे। दोनों का कहना है कि वे एक-दूसरे से तलाक लेने के बावजूद सह-माता-पिता के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाएंगे।
चित्रा ने एक्स पर लिखा…
साथ में 16 शानदार साल बिताने के बाद, हमने कुछ समय पहले ही अलग होने की योजना बनाई और अब हम इसे औपचारिक रूप देने के लिए तैयार हैं। पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हम अपने बेटे को साथ-साथ पालने के लिए समर्पित हैं और इस बदलाव के दौरान अपने प्रियजनों के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं। यह अंत नहीं है, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है। आपकी शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।
कौन हैं चित्रा त्रिपाठी के Ex-पति अतुल अग्रवाल..??
अतुल अग्रवाल पेश से पत्रकार हैं। अतुल अग्रवार मीडिया चैनल ”हिंदी खबर” के डायरेक्टर हैं। अतुल अग्रवाल हिंदी खबर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक भी हैं। हिंदी खबर चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक अतुल अग्रवाल वरिष्ठ मीडिया पेशेवर, लाइव पत्रकारिता के साथ रणनीतिक और परिचालन प्रबंधन में लगे हुए हैं। अतुल अग्रवाल न्यूज 18, जी न्यूज, Etv, न्यूज 24, DD न्यूज समेत देश के लगभग सभी बड़े चैनलों में काम कर चुके हैं। अतुल अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि MBA, LLB, BJMC की डिग्री ली है।