बदायूं में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने पर जिले के कस्बा सहसवान में जुमे की नमाज़ के बाद शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही हिंदू-मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
दोनों समुदायों ने इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बताया। वहीं इस कानून को तुरंत रद्द करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह कानून मुस्लिम विरोधी है, जो सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया। कहा कि यह कानून न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि न्यायप्रिय सभी नागरिकों के खिलाफ है।
इस मौके पर अज़हर अली खां, शरीफुद्दीन कुरैशी, मौलाना सलीम अख़्तर बड़ी मस्जिद सदर, विकास गुप्ता एडवोकेट, नेमसिंह यादव एडवोकेट, राजपाल एडवोकेट, सोहेल खान एडवोकेट, मोहम्मद हनीफ एडवोकेट, मोहम्मद अनस एडवोकेट, चंद्रभानु एडवोकेट, दीपक कुमार एडवोकेट, ओसमा अंसारी एडवोकेट, मोहम्मद फिरोज एडवोकेट, सूरज पाल सिंह एडवोकेट, ज़ुबैर एडवोकेट, मोहम्मद साजिद एडवोकेट, मुजफ्फर सईद एडवोकेट, सफी मोहम्मद एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

विरोध प्रदर्शन बना हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल…

विरोध प्रदर्शन में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों की एकता देखने को मिली, जिसने यह संदेश दिया कि अन्याय के खिलाफ हर समुदाय एकजुट होकर खड़ा रहेगा। सहसवान में इस कानून के खिलाफ विरोध तेज़ होता जा रहा है, जिससे भाजपा सरकार के खिलाफ भी नाराज़गी बढ़ रही है। कानून को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *