बदायूं में दंपति से लूट; सड़क पर रोककर बदमाशों ने तमंचे के बल पर जेवरात छीने

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। बाइक सवार दंपति से बदमाशों ने तमंचों के बल पर जेवरात लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं एसओजी टीम समेत थाना पुलिस को घटना के खुलासे में जुटाया है। फिलहाल पुलिस टीम पीड़ित को साथ लेकर आसपास इलाके में कांबिंग कर रही है।
घटना बरेली रोड स्थित बिनावर थाना क्षेत्र में हुई। मूसाझाग थाना क्षेत्र के सहोरा गांव में रहने वाला सर्जन अपनी पत्नी मीना को उसके मायके से बुलाकर ला रहा था। मीना का मायका बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के याकूब नगर गांव में है। तकरीबन सात महीने पहले उसकी शादी हुई है। दोनों बदायूं की सीमा में पहुंचने के बाद अपने गांव की ओर गांव औरंगाबाद रोड से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में नीले रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचे दिखाते हुए बाइक की चाबी निकाल ली। सर्जन ने पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने कहा कि बाइक की किश्त जमा नहीं कर रहे हो और बाइक सड़क पर चला रहे हो। इससे पहले कि सर्जन कुछ समझ पाता, दूसरे बाइक सवार ने उसकी पत्नी मीना के गले में पड़ा सोने का मंगलसूत्र समेत हाथों में पहने चांदी के हाथ फूल उतरवा लिए।
विरोध करने पर मीना की पीटाई भी कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग निकले। साथ ही बाइक की चाबी भी संग ले गए। मामले की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कुछ देर बाद एसएसपी व सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित का बयान दर्ज किया।         
एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *