बदायूॅं जनमत। किराना के थोक व्यापारी की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट कर ली। वारदात कस्बा उझानी में शुक्रवार रात को हुई। रात करीब 10 बजे तीन बदमाश बाइक पर आए। दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे और व्यापारी सुधीर उर्फ राजकुमार और उनके नौकर पर तमंचा तान दिया।
बदमाशों ने व्यापारी से गल्ले की चाबी मांगी। गल्ला खुलते ही उन्होंने करीब 70 हजार रुपये निकाल लिए और भागने लगे। व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और बदमाशों का पीछा किया। उन्होंने बताया कि सड़क पर पड़ी ईंट उठाकर बदमाशों पर फेंकी। जिसके बाद बदमाशों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन डर के मारे वहीं रुक गए। इस दौरान गली के बाहर तीसरा बदमाश बाइक स्टार्ट करके तैयार था। दोनों बदमाश उसके साथ फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, फायरिंग का जिक्र एफआईआर में नहीं किया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।