बदायूॅं जनमत। मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी केशव कुमार ने शनिवार सायं 5:40 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में और कार्यालय के पीछे काफी गंदगी देखने को मिली। कार्यालय परिसर में गंदगी का बहुत बड़ा ढ़ेर लगा मिला। गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।
साथ ही निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई गंदगी के निस्तारण के लिए तत्काल सफ़ाई कार्य प्रारंभ कराएं तथा सफाई कार्य से पूर्व, सफ़ाई कार्य के दौरान और सफ़ाई कार्य की समाप्ति के उपरांत के फोटो अनुपालन आख्या के रूप में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही भविष्य में अस्पताल परिसर को साफ़ रखा जाए। उधर जिला अस्पताल के गेट नंबर 2 के बाहर व्याप्त गंदगी की सफाई तत्काल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कराकर अवगत कराएं। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा को निर्देशित किया गया कि भविष्य में कार्यालय परिसर को साफ़ रखा जाए।
